पलामू, मई 17 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से फ्लेरिया मुक्त भारत अभियान के तहत 25 मई से पांच जून तक नाईट ब्लड सर्वे किया जाएगा। इस अभियान के तहत सीएचसी परिसर में फ्लेरिया से ग्रसित 23 मरीजो के बीच चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेन्द्र कुमार ने एमएम डीपी किट वितरित किया। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि फ्लेरिया ग्रसित लोगों का ब्लड दिन में लेने से उसमें पैरासिट नहीं मिल पाता है । इसलिए रात में ही ब्लड सैंपल लिया जाता है। उन्होने यह भी बताया कि सबसे ज्यादा मरीज नावा बाजार प्रखंड के इटको में मिले हैं। सेंटिनल साइट के तहत नावा बाजार में नाईट ब्लड सर्वे के तहत ब्लड टेस्ट कराया जाएगा ताकि फ्लेरिया से ग्रसित मरीजों को चिन्हित कर उन्हें दवा देकर उस रोग से मुक्ति दिलाई जा सके। मौके पर सीएचसी के विनोद तिवारी, हितेश चौ...