मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलने वाले अभियान नाइट ब्लड सर्वे में अब सीएचओ भी काम करेंगे। इसका निर्देश राज्य स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ने मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों को दिया है। दरअसल, नाइट ब्लड सर्वे में अब तक तकनीशियन की ड्यूटी ब्लड सैंपल लेने में लगाई जाती थी। लेकिन, इस बार से सीएचओ के साथ एएनएम की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए फरवरी 2026 में जिलों में अभियान चलाया जाएगा। इससे पहले अक्टूबर-नवंबर में नाइट ब्लड सर्वे कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...