लातेहार, सितम्बर 6 -- बारियातू, प्रतिनिधि। साईं क्लब शिबला द्वारा नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 10 सितंबर से किया जाएगा। जानकारी देते हुए साईं क्लब के अध्यक्ष गुडन गंझू व संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट के सभी मैच शिबला देवी मंडप के समीप स्थित खेल मैदान में होगा। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 50 हजार नकद व शील्ड, उपविजेता टीम को 30 हजार नकद व शील्ड, तृतीय स्थान में रहने वाली टीम को 15 हजार व शील्ड तथा चतुर्थ स्थान में रहने वाली टीम को 10 हजार नकद व शील्ड पुरुस्कार स्वरूप दिया जाएगा। टूर्नामेंट में 32 टीम शामिल किये जायेंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये 4 हजार इंट्री फीस जमा करना पड़ेगा। टूर्नामेंट के सभी मैच नॉकआउट सिस्टम से खेला जाएग। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये 8210447400,7856982...