समस्तीपुर, दिसम्बर 15 -- समस्तीपुर। जिले में हत्या, लूट, चेन स्नैचिंग समेत हर तरह के अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस लगातार प्रयासरत है। हाल ही में इन वारदातों को रोकने और ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था। वारदातों पर लगाम लगाने को लेकर एसटीएफ का भी सहयोग लिया जाता है। इस टीम का मुख्य उद्देश्य रात के समय सफर करने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस संदर्भ में शहर के सभी थाना क्षेत्रों को कई बार विशेष निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इन निर्देशों का पालन कुछ ही थानों में हो रहा है जबकी कुछ थानों में नहीं हो रहा है। हाल ही में क्राइम कंट्रोल के लिए सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कुछ क्राइम हॉटस्पॉट चिन्हित करवाए थे और इन क्षेत्रों में विशेष टीम को निगरानी रखने के निर्देश दिए थे। हालांकि, जब हिंदुस्तान की ...