लखनऊ, दिसम्बर 7 -- लखनऊ, संवाददाता। गोवा के नाइट क्लब में आग लगने से हुई बड़ी घटना को लेकर रविवार को लखनऊ में भी अग्निशमन व आबकारी विभाग सक्रिय रहा। दोनों विभागों की संयुक्त टीमों ने राजधानी के कई क्लबों आदि का स्थालीय निरीक्षण कर जांच पड़ताल की। डीएम और पुलिस आयुक्त ने गोवा की घटना को लेकर लखनऊ में भी जांच पड़ताल के निर्देश दिए थे। इसी सिलसिले में सीएफओ अंकुश मित्तल और जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र कुमार सचान ने अभियान चलाया। अभियान के तहत दोनों विभागों ने शहर के 11 क्लबों का निरीक्षण किया। सीएफओ के मुताबिक उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी के साथ समिट बिल्डिंग में संचालित माई बार, किंग क्लब हाउस, ब्लैक ब्रिऊ हाउस, टॉनिक, बूम बॉक्स, बार्बिक नेशन, हाइप क्लैन और मासुप का निरीक्षण किया। इसके बाद रोहतास प्रेसिडेंशियल स्थित मैरिलिन, द बार स्टॉक एक...