फरीदाबाद, दिसम्बर 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा पुलिस शहर में सभी नाइट क्लबों में आग से बचाव के इंतजामों की जांच करवाएगी। इसके लिए डीजीपी ओपी सिंह ने सभी पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिया है। जिला प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस नाइट क्लबों के सुरक्षा इंतजामों की जांच करेगी। डीजीपी ओपी सिंह ने मंगलवार को इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने आदेश में कहा है कि जहां-जहां अभी नाइट क्लब हैं, वहां के थाना एसएचओ नाइट क्लब में अग्निशमन से बचाव के इंतजाम की जांच करवाएं और संचालकों से गारंटी देने के लिए कहें कि उनके यहां इंतजाम पूरी तरह सही हैं। इसके लिए जिला प्रशासन के साथ भी तालमेल किया जाए । वहीं इस दौरान यह भी देखा जाए कि अग्निशमन विभाग की गाड़ियां और अस्पताल इस तरह की चुनौती से निपटने के लिए कितने तैयार हैं । इस...