अलीगढ़, सितम्बर 16 -- अलीगढ़। समाजसेवी मुन्ना ठाकुर ने 2.01 करोड़ के दान में देने का प्रण लिया है। इस क्रम में सोमवार को समाजसेवी ने नाइजीरिया जाकर टूर्नामेंट खेलने के लिए खिलाड़ी कनक जादौन को हवाई यात्रा के 70500 का चेक दिया। समाजसेवी मुन्नाठाकुर ने पहले भी एक लाख रुपए का चैक डीएम के समक्ष दे चुके हैं। कनक को कुल 170500 रुपये की मदद की है। समाजसेवी ने बताया कि यह राशि एयर टिकट खरीदेने और 28 सितंबर को नाइजीरिया में हो रहे टूर्नामेंट के लिए दी जा रही है। नाइजीरिया में होने वाले खेल पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट 29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक होंगे। सोमवार को एक लाख के अतिरिक्त 70500 रुपए का चेक वितरण किया गया। समाजसेवी कहा कि मुझे और मेरे परिवार को चेक वितरण करते हुए बहुत खुशी हुई। बेटी को विदेश में इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने के लिए मुझे भ...