नई दिल्ली, जून 22 -- 32.44 ग्राम हेरोईन, 3.32 ग्राम कोकीन व 14.85 ग्राम कोकीन बरामद नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली व दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस ने नाइजीरियन समेत 10 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टीम ने गुरुवार को चार तस्करों को 14.85 ग्राम एमडीएमए और 3.32 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा है। इसके साथ तस्करी में इस्तेमाल स्कूटी भी जब्त की गई है। इनकी पहचान नाइजीरिया निवासी 29 वर्षीय चिदालु मार्क उर्फ बॉस, 23 वर्षीय मोहम्मद आरिफ,22 वर्षीय तरुण कुमार और 24 वर्षीय धर्मेश उर्फ दानिश के रूप में हुई है। दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि सागरपुर थाना पुलिस ने चार महिलाओं समेत छह तस्करों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान विशाल किराद, मंजू, पल्लवी, दिव...