बिजनौर, अप्रैल 21 -- क्षेत्र पंचायत नजीबाबाद की ओर से नांगल सहकारी समिति के खंडहर हो चुके भवन का पुनरोद्धार का काम पूरा किया गया। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बिजनौर के अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख ने लोकार्पण किया। सोमवार को नांगल सहकारी समिति के भवन का लोकार्पण किया गया। बताते चलें कि उक्त भवन खंडहर में तब्दील हो चुका था। क्षेत्र किसानों व सहकारी समिति की प्रमुख समिति द्वारा क्षेत्र पंचायत से इसे बनवाने के लिये आग्रह किया गया था। जिसके लिये ब्लॉक अध्यक्ष्र तपराज सिंह देशवाल के प्रयासों से भवन का पुनरोद्धार कराया गया। इस भवन का लोकार्पण जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बिजनौर के अध्यक्ष दिनेश एवं ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने किया। इससे पूर्व भागूवाला साधन सहकारी समिति के भवन का भी कायाकल्प क्षेत्र पंचायत द्वारा किया गया था व कई सहकारी समितियां में ...