नई दिल्ली, अगस्त 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नांगलोई इलाके में सोमवार देर रात लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। दमकल की 25 गाड़ियों ने करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से काबू किया। इस दौरान सारा सामान जलकर राख हो गया। नांगलोई इलाके में करीब दो हजार गज में लकड़ी का गोदाम बना हुआ है। इसी गोदाम में सोमवार देर रात करीब 12 बजे आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल अधिकारी ने बताया कि 25 गाड़ियों के साथ करीब 250 कर्मचारी आग बुझाने के काम में जुट गए। आग की उंची लपटें कई किमी दूर तक देखी जा रही हैं। अधिकारी ने बताया कि सूखी लकड़ी होने की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई थी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...