लखीसराय, फरवरी 3 -- चानन, निज संवाददाता। भलूई पंचायत के बसुआचक गांव की तस्वीर पंचायती राज में भी नहीं बदल सका। करीब डेढ़ हजार की आबादी वाले गांव के लोगों को अब भी है अच्छे दिन का इंतजार। वार्ड नंबर 06 एवं 07 में बसे अधिकांश लोगों को भीषण गर्मी में पानी के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ता है। वार्ड नंबर 07 में बसे महादलित परिवार के घरों तक अब भी पानी नहीं पहुंच रहा है, जबकि हर घर नल जल योजना में करीब 20 लाख से ज्यादा राशि खर्च किया गया है। इतनी बड़ी राशि खर्च के बाद भी लोगों को प्यास बुझाने के लिए कुंआ या फिर निजी चापाकल के सहारे रहना पड़ रहा है। इन तमाम परेशानियों के बीच बड़ा सवाल यह है कि सूखे हलक की प्यास कैसे बुझाई जाए? सरकार लोगों तक पेयजल आपूर्ति के लिए नल-जल योजना लगाई, लेकिन इस योजना की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। इस योजना को धरातल पर लान...