अंबेडकर नगर, अप्रैल 30 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगर पालिका की उदासीनता के चलते शहजादपुर गांधी चौक से अंदर जाने वाले रास्ते में टूटी पुलिया का निर्माण नहीं हो सका। जबकि यह पुलिया बीते चार माह से टूटी पड़ी है। पुलिया टूटने से आवागमन अवरूद्ध हो गया है। इतना ही नहीं रास्ते में ठेला लगा कर मार्ग को बंद कर दिया गया है। स्थानीय नागरिक लम्बे समय से टूटी पुलिया का निर्माण कर रहे हैं लेकिन पालिका प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। आए दिन इस टूटी पुलिया में राहगीर गिर कर घायल हो रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...