बांदा, अगस्त 6 -- बांदा। संवाददाता जिला अस्पताल की बेपटरी हुई बिजली व्यवस्था का दंश मरीजों को झेलना पड़ रहा है। ऑपरेशन और सीटी स्कैन मशीन से जांच नहीं हो पाई। जनरेटर चलाकर किसी तरह से डायलिसिस की गई। मंडलीय अस्पताल में अंधेरे में ओपीडी हुई। जिला अस्पताल और महिला अस्पताल को कटौतीमुक्त रखने के लिए 33 केवी की लाइन अलग से डाली गई है। रविवार सुबह करीब छह बजे अचानक केबल क्षतिग्रस्त होने से दोनों अस्पताल की आपूर्ति धड़ाम हो गई। जनरेटर चलाया गया और 11केवी से आपूर्ति बहाल की गई पर जुगाड़ से काम नहीं चल पाया। मंगलवार देर शाम तक 33केवी लाइन से आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। इससे सीटी स्कैन और ऑपरेशन नहीं हो पाए। जनरेटर चलाकर किसी तरह मरीजों की डायलिसिस की गई। मंडलीय अस्पताल में अंधेरा छाया रहा। ईएनटी सर्जन डा मुकेश कुमार ने बरामदे में मरीज देखे। जिला अस्...