गढ़वा, दिसम्बर 5 -- गोदरमाना, प्रतिनिधि। छत्तीसगढ़ सीमा से सटे रंका थानांतर्गत गोदरमाना में पिछले दो वर्ष पूर्व लगभग 13 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 1.3 किलोमीटर पीएससी और कालीकरण सड़क का निर्माण किया गया था। योजनांतर्गत सड़क के किनारे दोनों ओर नाली का निर्माण भी कराना था। वह अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है। जहां तक पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ है, वहां की सड़कों के किनारे एक ओर तो नाली का निर्माण कर दिया गया है। नाली के ऊपर पट्टी भी डाल दी गई है, लेकिन दूसरी ओर पीएससी सड़क के किनारे आधे-अधूरे निर्माण कर नाली को छोड़ दिया गया। अभी तक नाली का निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है। दूसरी ओर जहां नाली का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है वहां कार्य आरंभ नहीं किया गया। उक्त कारण पिछले बरसात में नाली का निर्माण नहीं होने के कारण सड़कों के किनारे स्थित घरों में पानी घ...