गंगापार, नवम्बर 8 -- जनसुविधा के लिए हर एक पखवाड़े पर थाने पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है, लेकिन मांडा थाने के समाधान दिवस में राजस्व कर्मचारियों की कमी के चलते राजस्व संबंधी मामले हल नहीं हो पाते, जिससे फरियादियों की संख्या दहाई भी नहीं हो पाती। शनिवार को मांडा थाने पर आयोजित समाधान दिवस में आयी राजापुर गाँव निवासिनी रामा देवी ने बताया कि वे पिछले पांच साल से औसत हर थाना दिवस पर अपने राजस्व संबंधी विवाद के निस्तारण के लिए आती हैं, लेकिन राजस्व कर्मचारियों की कमी के चलते उनका प्रकरण हल नहीं हो पा रहा है। शनिवार को मांडा थाने के समाधान दिवस की अध्यक्षता प्रभारी तहसीलदार मेजा यमुना प्रसाद सरोज और संचालन इंस्पेक्टर मांडा अनिल कुमार वर्मा ने किया। मांडा थाना क्षेत्र के दो न्याय पंचायतों हाटा और मझिगवां क्षेत्र के लगभग दो दर्जन ग्राम पंच...