जमशेदपुर, नवम्बर 18 -- जमशेदपुर । जिला में 108 एंबुलेंस की स्थिति में सुधार होने का नाम नहीं ले रहा है। अभी भी मरीज को एंबुलेंस के लिए, वन घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। मंगलवार को पटमदा से आए राजेश उरांव अपने मोबाइल से कई बार एंबुलेंस को कॉल किए को लेकिन कॉल नहीं लगा बाद में उनके भाई का कॉल लगा लेकिन एंबुलेंस खाली नहीं मिला। अंततः वे लोग मरीजों को निजी एंबुलेंस करके रांची ले गए। जबकि स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय द्वारा एंबुलेंस की स्थिति में सुधार करने का निर्देश दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...