लखीमपुरखीरी, फरवरी 13 -- पलियाकलां। पलिया तहसील के गांव प्रेमनगर घोला में एसएलडब्ल्यूएम साॅलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत ग्राम प्रधान निधि से कंपोस्ट पिट का निर्माण कराया जाता है और इसमें गड्ढ़ा खुदवाकर उसमें गंदे पानी को संरक्षित करने का कार्य होता है लेकिन गांव के कई घरों में गड्ढ़े खुदवाने के बाद आगे का कार्य ही शुरू नहीं हो सका है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। प्रेमनगर घोला के राम सिंहासन, राजकुमार, जीव, चंद्रभान व जयकुमारी पत्नी मारकंडे आदि का कहना है कि करीब बीस दिनों से उनके घरों के आंगन में गड्ढ़ों को खोद दिया गया है और कंपोस्ट पिट के नाम पर ठेकेदार द्वारा केवल गड्ढ़ा ही खोदा गया है। बाकी का कार्य करने के लिए कहने पर ठेकेदार द्वारा मना किया जाता है जिससे घरों के बीच गड्ढ़ा खुदने से उनको दिक्कतें आ रही हैं। बच्चे गड्ढे में गिरकर ...