गंगापार, फरवरी 20 -- महाकुम्भ में आ रहे श्रद्धालुओं से क्षेत्र में सक्रिय बाइकर्स गैंग जमकर धनादोहन कर रहे हैं। जहां-जहां भी प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग में खड़े कराए गए हैं। वहां वहां गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं। गुरुवार को इरादतगंज हवाई पट्टी पार्किंग से प्रति सवारी पांच सौ से एक हजार तक लेकर संगम तक पहुंचाने के नाम पर बाइकर्स गैंग के लोगों ने कई श्रद्धालु को ठगा। संगम तक पहुंचाने के नाम पर कभी उन्हें नैनी के एफसीआई फ्लाईओवर के पास और कभी लेप्रोसी चौराहा के पहले छोड़कर फरार हो गए। गुरुवार को अहमदाबाद से निजी कार से आए आकाश और उनके साथियों के वाहन भीड़ बढ़ने के चलते पुलिस ने धनुहा पार्किंग के पास रोक दिया तो तीन मोटरसाइकिलों से पहुंचे बाइकर्स गैंग के लोगों ने सभी से पांच-पांच सौ रुपये वसूल लिए, कहा कि संगम तक ले चलेंगे लेकि...