गंगापार, सितम्बर 28 -- पुलिस प्रशासन द्वारा बार बार ड्रोन की अफवाहों से बचने की सलाह देने के बावजूद बारा तहसील के विकास खंड जसरा और शंकरगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन की अफवाहें रुकने का नाम नहीं ले रही है।क्षेत्र के लालापुर, बारा उसके बाद कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी गांव में ड्रोन की अफवाहें शुरू हो गई है। शुक्रवार वार रात क्षेत्र के जारी गांव के ऊपर 9 बजे से लेकर 11 बजे तक पांच ड्रोन उड़ते हुए देखने की बात बताई गई। ड्रोन काफी ऊंचाई पर थे। बताया गया कि लोग रामलीला देखकर जब घर जा रहे थे, तो बहुत सारे लोगों ने समूह बनाकर ड्रोन को देखा । आकाश में ड्रोन इतनी ऊंचाई पर थे कि उसे देखकर नहीं लगता कि कोई स्थानीय फोटोग्राफर उड़ा रहा है । लाल हरी बत्ती जलते ड्रोन की संख्या 5 बताई गई है चूंकि आकाश में इतना अंधेरा था कि उसकी मोबाइल से फोटो भी ...