सहारनपुर, नवम्बर 6 -- मोहल्ला शाहजीलाल निवासी असद सिद्दीकी को आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। जिन्हें परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। असद सिद्दीकी ने बताया कि वह मोहल्ला नीम तला स्थित कार्यालय से घर वापिस लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह बाहर निकले आवारा कुत्तों के झूंड ने उन पर हमला कर दिया। बताया किपैर में काट लेने के कारण वह घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया। बाद में परिजनों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। नगर और देहात क्षेत्र में आवारा कुत्ते आए दिन लोगों को काटकर घायल कर रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन गलियों और मोहल्लों में आवारा कुत्तों के आतंक को खत्म करने की सुध नहीं ले रहा है। जबकि क्षेत्रवासी अनेकों बार प्रशासन से इन्हें पकड़वाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान...