पूर्णिया, सितम्बर 19 -- जानकीनगर। ख्याति प्राप्त ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट के सेवानिवृत्त प्रधान सहायक सह स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रेश्वर विद्यार्थी अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह अपने भरा-पूरा परिवार छोड़ गए। वे संतमत सत्संग के एक सच्चे साधक भी थे। उनके निधन की खबर मिलते ही सत्संग प्रेमियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, विभिन्न राजनीतिक दलों, शिक्षा जगत एवं नाते-रिश्तेदारों का अंतिम दर्शन के लिए तांता लग गया। उनके निधन पर शोक की लहर दौड़ गई। स्वामी योगानंद बाबा ने कहा कि चन्द्रेश्वर विद्यार्थी संतमत -सत्संग के सच्चे साधक थे। मुख्य पार्षद रमेश पासवान, उपमुख्य पार्षद सुनील रजक,पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व वार्ड सदस्य मुकेश राय,नंदलाल ठाकुर,बिनोद राय, बच्चन देव शर्मा, पकंज कुमार प्रेमी, हरिमोहन भगत, नवरत्न सुराणा,चेतन अग्रवाल, गजेन्द...