पलामू, अक्टूबर 20 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। संविधान सभा के सक्रिय सदस्य रहे पलामू निवासी स्व. यदुवंश सहाय के पुत्र बृजनंदन सहाय उर्फ मोहन बाबू नहीं रहे। उन्होंने रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे उन्होंने मेदिनीनगर सिटी के जेलहाता मोहल्ला स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली। मोहन बाबू के बेटे सुधीर सहाय ने बताया कि अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा। आजादी की लड़ाई की अपने घर में योजना बनाते अपने पिता यदुवंश सहाय, देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, पलामू से संविधान सभा के एक अन्य सदस्य अमिय कुमार घोष, अपने बड़े भाई कृष्णनंदन सहाय आदि को देखा करते थे। वह पलामू में आजादी की लड़ाई की कहानी बताने वाले अंतिम व्यक्तित्व थे। करीब 94 वर्षीय ब्रृजनंदन सहाय उर्फ मोहन बाबू के निधन की खबर फैलते ही उनके आवास पर शुभचिंतकों और शहरवासियों की भीड़ इकट्ठा हो...