पलामू, फरवरी 11 -- मेदिनीनगर। सहकारिता विभाग के डाल्टनगंज ऑफिस से जनवरी 1994 में सेवानिवृत्त हुए ब्रजमोहन सहाय नहीं रहे। मेदिनीनगर सिटी के बेलवाटिका आवास पर उन्होंने सोमवार को दिन के 12 बजे अंतिम सांस ली। 90 वर्षीय ब्रजमोहन सहाय कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वे सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में जेनरल मैनेजर के रूप में भी सेवाएं दी थी। ब्रजमोहन सहाय के बड़े पुत्र रविश सहाय भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी रहे जबकि छोटे पुत्र राकेश सहाय प्रशासनिक पदाधिकारी हैं। ब्रजमोहन सहाय के निधन पर परिजनों व रिश्तेदारों सहित शुभचिंतकों ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...