गंगापार, मई 26 -- विकास खंड शंकरगढ़ के शिवराजपुर निवासी पूर्व प्रधान और समाजवादी नेता राम ललक मिश्रा का इलाज के दौरान रविवार को प्रयागराज के एक निजी अस्पताल देहांत हो गया। देहांत उपरांत लोगों ने शोक संवेदना प्रकट किया। साथ ही सोमवार को क्षेत्र के शिवराजपुर में उनके छोटे भाई एवं पूर्व प्रधान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुंजनलाल मिश्रा के नेतृत्व में शोकसभा आयोजित की गई। जिसमें मौजूद लोगों ने बताया की राम ललक मिश्रा एक समाजवादी विचारधारा के पुरोधा थे। इस मौके पर उनके पुत्र अरविंद मिश्रा ऊर्फ गुड्डा, संजीव मिश्रा, ज्ञानेंद्र मिश्रा, सूर्य निधान पांडे, सुरेश ओम शांति, प्रधान प्रतिनिधि पिंटू सिंह, मनीष पांडे, लल्लु राम त्रिपाठी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...