पलामू, मई 6 -- मेदिनीनगर। शहर के जीएलए कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ जय गोपाल धर दूबे नहीं रहे। रांची के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने सोमवार की शाम में अंतिम सांस ली। कुछ वर्ष पूर्व वे लकवा की चपेट में आ गए थे। सेवानिवृति के बाद वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। उनके निधन पर एनपीयू के पूर्व कुलपति प्रो. फिरोज अहमद, प्रो. एसएन सिंह, इलाहाबाद विवि के प्रोफेसर डॉ कुमार वीरेंद्र, एनपीयू के रजिस्ट्रार डॉ एसके मिश्रा, शिक्षक डॉ राजेन्द्र सिंह, डॉ आरके झा, डॉ ऋचा सिंह, डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉ शिवपूजन सिंह आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...