पलामू, दिसम्बर 11 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सतीश कुमार चन्द्रवंशी का 10 दिसंबर की रात में पटना के एम्स में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से इलाजरत थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे पलामू में शोक की लहर फैल गई। पार्थिव शरीर के डालटनगंज पहुंचते ही लोग स्तब्ध रह गए और उनके नई मोहल्ला स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को अंतिम संस्कार बेलवाटिका में किया गया। सतीश कुमार के निधन की खबर मिलते ही आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सतीश बाबू का जाना पार्टी की अपूरणीय क्षति है। संगठन के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा। आजसू के वरिष्ठ नेता केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत, केंद्रीय महासचिव संजय मेहता, केंद...