देवघर, मई 7 -- देवघर प्रतिनिधि देवघर जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य अधिवक्ता उमा शंकर प्रसाद के आकस्मिक निधन से अधिवक्ताओं के बीच शोक का माहौल रहा। जिला अधिवक्ता संघ, देवघर द्वारा शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत अधिवक्ता उमा शंकर प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह ने की। बताया कि उनकी मृत्यु बीमारी की वजह से हुई। वह अपने पीछे अपनी पत्नी मनोरमा प्रसाद, पुत्र हरिशंकर प्रसाद सहित तीन पुत्रियों सीमा प्रसाद, हेमा प्रसाद व नीतू प्रसाद को छोड़ गए हैं। शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की गई। अधिवक्ता के निधन पर दी जानेवाली तत्काल सहायता राशि के रुप में पचास हजार रुपए देने से संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया। शोकसभा में अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, महासचिव कृष्णधन खवाड़े, ...