बांका, दिसम्बर 12 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। अंग क्षेत्र के जाने-माने रंग मंचीय हास्य कलाकार राघव केसरी नहीं रहे। करीब 65 वर्षीय राघव केसरी को गुरुवार की देर रात सीने में दर्द की शिकायत पर उनके परिजनों ने सामुदायिक केंद्र लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने मृत घोषित कर दिया। राघव केसरी रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार के रहने वाले थे। वे अपने पीछे धर्मपत्नी नीलम देवी के अलावे विवाहित पुत्री किरण कुमारी, अविवाहित पुत्री चांदनी कुमारी सहित एक विवाहित पुत्र सूरज केसरी का हरा-भरा परिवार छोड़ गए है। हास्य कलाकार राघव केसरी अंग क्षेत्र के दर्जनों जिला में अपनी कला से लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। स्वर्गीय केसरी शेरे बिहार लाइटिंग सम्राट के साथ ही हास्य कलाकार के रूप में जाने और पहचाने...