बगहा, जुलाई 7 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज एवं आस पास के क्षेत्रों में यूरिया की कल्लित हो गई है। किसान एक सप्ताह से यूरिया के लिए दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं। किसानों का आरोप है कि कुछ दुकानदारों द्वारा अधिक रेट पर यूरिया की बक्रिी की जा रही है। कुंडीलपुर के किसान अखिलेश चौबे समेत कई अन्य किसानों ने बताया कि कहीं भी यूरिया की बक्रिी 266.50 रुपए की दर से नहीं हो रही है। एक बैग यूरिया साढ़े चार सौ से लेकर पांच सौ रुपए तक में दुकानदार बेच रहे हैं। आसानी से कही यूरिया मिल नहीं रही है। गौनाहा प्रखंड के बेलवा के किसान सच्चिदानंद यादव ने बताया कि धान एवं गन्ने की फसल में डालने के लिए फिलवक्त उन्हें तीन बैग यूरिया की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...