गंगापार, अक्टूबर 3 -- प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर पात्र गरीब तक मुफ्त राशन पहुंचाने को जमीनी स्तर पर कोटेदार की मनमानी पलीता लगा रही है। जनपद प्रयागराज के विकासखंड कौंधियारा के जेठूपुर ग्राम पंचायत के मजरा कोल्हुआ में ग्रामीणों को चार माह से सरकारी गल्ला नहीं मिल पाया है। आरोप है कि कोटेदार शिवकुमारी पत्नी कमलेश यादव सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नियमावली का उल्लंघन कर घर से ही राशन का वितरण करती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऊंची पहुंच के चलते शिकायतें दबा दी जाती हैं और विरोध करने वालों को धमकाकर चुप करा दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...