बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। पोलियो से बचाव के लिए इंजेक्शन के रूप में लगने वाले टीके एफपीवी की किल्लत बरकरार है। टीकाकरण से जुड़े लोगों का कहना है कि जब से वॉयल में डोज बढ़ाया गया है, तब से समस्या और गंभीर हो गई है। एक वॉयल में 50 डोज टीका कर दिए जाने से वेस्टेज काफी बढ़ गया है। जो थोड़ा बहुत टीका आता है, वह कुछ ही दिन में समाप्त हो जाता है। जिला स्तरीय कोल्ड चेन ड्राई हो जाता है। सत्र पर टीका उपलब्ध न होने के कारण बच्चों का यह महत्वपूर्ण टीका छूट जाता है। इससे छूटे हुए बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके चौधरी ने बताया कि जो टीका मिल रहा है, उससे प्रतिरक्षण कराया जा रहा है। जो बच्चे छूट जाते हैं, उन्हें बाद में लगवाने का प्रयास किया जाता है। घातक बीमारी पोलियो से बचाव के लिए पोलियो ड्राप...