इटावा औरैया, दिसम्बर 11 -- इटावा, संवाददाता । बिजली कम मिलने से फ़सल को पानी नहीं मिल पा रहा है । फ़सल खराब हो रही है जिससे किसान को चिंता हो रही है कही बिजली कम मिलने से हमारे गेहू की फसल चौपट न हो जाये l विद्युत उप केंद्र भरेह क्षेत्र मे नलकूप की लाइन अलग से नहीं पड़ी है । यहां घरेलू व नलकूप की एक ही लाइन है तथा बिजली का समय सुबह 8 बजे चली जाती है और करीब 11 बजे आती है उसके बाद 2 बजे फिर चली जाती है जो शाम को 5 बजे आती है रात को तो बिजली की कटोती नहीं हो रही है । बीहड़ी क्षेत्र की ऊबड़ खाबड़ जमीन है इसलिए यहां रात में पानी नहीं लग सकता पानी खेत में न जाकर सीधा नाला होकर नदी में पहुंचता है इसलिए यहां किसान दिन में पानी लगाते हैं l उधर तेंदुआ व अन्य जानवरो का इस समय आतंक बना हुआ है । आये दिन बकरी तो कही गाय तथा कभी कभार इंसान पर भी हमले की खबर ...