अयोध्या, दिसम्बर 20 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली के धर्मपुर गांव क्षेत्र स्थित तालाबनुमा सूखे गड्ढे में मिले युवक के अधजले व विक्षत शव के मामले में अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। न ही अभी तक मृतक की पहचान ही हो पाई है। प्रकरण में पुलिस ने पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित करवाया है। जिसको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजवाया जाएगा। 14 दिसंबर की सुबह गांव के बाहर गए धर्मपुर निवासियों ने दुर्गंध देख सूखे तालाब के पास जाकर देखा था तो वहां लगभग 30 वर्षीय एक युवक का अधजला व कष्ट-विक्षत शव पड़ा मिला था। मृतक के चेहरे और शरीर में घाव और खरोंच के निशान थे और कपड़ा व शरीर का हिस्सा जला हुआ था। मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद एफएसएल की टीम से साक्ष्य संकलन कराया था। शव को पहचान के लिए रखवाया था। ...