लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- सावन के दूसरे सोमवार को समितियों के सचिवों को सुरक्षा नहीं मिल सकी। इस वजह से खाद का वितरण सोमवार को टाल दिया गया। समितियों पर खाद की आशा में पहुंचे किसानों को बैरंग लौटना पड़ गया। क्षेत्र के साधन सहकारी समिति औरंगाबाद में सुबह 5 बजे से ही किसानों ने खाद को लेकर लाइन लगा दी थी। देखते ही देखते कई सैकड़ों महिला व पुरुष किसान लाइनों में लग गए लेकिन समिति कर्मचारियों ने खाद वितरण न होने से किसानों में भारी रोष व्याप्त है। सोमवार सुबह से लाइन लगने के बाद आखिरकार पांच घंटे बाद समिति कर्मचारियों ने एक नोटिस चस्पा कर दी। इसमें यह लिख दिया गया कि खाद पुलिस बल की उपस्थिति में ही बांटी जाएगी। सोमवार होने के कारण पुलिस बल नहीं मिल पा रहा, इसलिए यूरिया अगले दिन बटेगी। कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद न मिलने पर व...