बिजनौर, अक्टूबर 3 -- ग्राम भागूवाला निवासी बानो पत्नी इमरान अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रह करअपना जीवन व्यतीत कर रहे है। कच्चे मकान में फूंस का छप्पर पड़ा हुआ है। कई जगह गुहार लगाने में बाद भी प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला। मंडावली क्षेत्र के ग्राम भागूवाला में बानो पत्नी इमरान अपने बच्चो के साथ आज भी कच्चे मकान में छप्पर की छत के नीचे जीवन यापन कर रही है। बरसात से बचने के लिए छप्पर के ऊपर प्लास्टिक की पन्नी डाली हुई है। इमरान का कहना है कि बरसात के मौसम में उन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जब छत से पानी टपककर उनके खाने-पीने के सामान मे भर जाता है और सामान खराब हो जाता है। पूरी रात जाग कर गुजारनी पड़ती है। पक्का मकान बनवाने के लिए पिछले कई सालों से ग्राम प्रधान से लेकर ग्राम पंचायत सचिव तक से गुहार लगाई गई ...