बगहा, जून 28 -- बगहा। बगैर नक्शा पास कराये नगर क्षेत्र में नर्मिाण कराने वाले लोगों पर नगर प्रशासन पूरी सख्ती के साथ निपटेगा। नव नर्मिति एवं नर्मिाणाधीन भवनों की जांच को लेकर नगर प्रशासन की ओर से 5 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। टीम वार्ड में डोर टू डोर भ्रमण करेगा एवं नर्मिाणधीन व नवनर्मिति भवनों के मालिकों से नक्शे का डिमांड करेगा। अगर किसी नवनर्मिति भवन या नर्मिाणाधीन भवन का नक्शा नगर प्रशासन की ओर से पारित नहीं मिलता है तो संबंधित लोगों को चन्हिति करने पर कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने बताया कि वगैर नक्शा पारित भवन नर्मिाण या पक्का नर्मिाण कराने वालो पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...