आगरा, अक्टूबर 1 -- बिजलीघर चौराह पर लाल किला के सामने बने डॉ.आंबेडकर पार्क की जमीन को धंसे लगभग 4 वर्ष बीत हैं। लेकिन पार्क अभी तक गड्डा मुक्त नहीं हुआ है। पार्क में सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए सैकड़ों लोग आते हैं। बच्चे भी खेलते हैं। कुछ ही महीनों पहले पार्क के गड्डे को लोहे के जाल से कवर किया है। जिसमें नाला अभी भी खुला पड़ा है। जो कई फीट गहरा गड्ढा है। नाले में गिरने से पूर्व में कई बड़े हादसे हो गए हैं। चक्कीपाट, काजीपाड़ा, घटिया मामा भांजा सहित अन्य कई क्षेत्र घनी आबादी बाले हैं। प्रिंस कुमार ने बताया कि डॉ.आंबेडकर अनुयायी एकता फाउंडेशन के पदाधिकारी 14 अप्रैल से पूर्व ज्ञापन व मौखित रूप से कई बार अवगत करा चुके हैं। लेकिन समस्या का कोई समाधान होता नहीं दिख रहा है। चलते हुए काम को बंद हुए महीनों हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...