रायबरेली, फरवरी 26 -- रायबरेली। करीब एक माह पूर्व जल निगम ने सीवर लाइन डालने के लिए इंदिरा नगर पावर हाउस को जाने वाली मुख्य सड़क खोदकर पाइपलाइन बिछाई थी। इसके बाद जैसे तैसे खोदी गई रोड को मिट्टी से भर दिया गया। रोड की मरम्मत न होने से आसपास रहने वाली करीब 6 से 8000 आबादी आसपास के छोटे रास्तों से होकर आती जाती है। कई बार रोड का पुनर्निर्माण करने की मांग की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। ऐसे में लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...