बेगुसराय, जून 30 -- नावकोठी। प्रखंड की नौ पंचायतों में सिर्फ एक पंचायत विष्णुपुर में पंचायत सरकार भवन बना है।शेष आठ पंचायतों में यह नहीं बन सका है। महेशवाड़ा, पहसारा पश्चिम, पहसारा पूर्वी, नावकोठी, हसनपुर बागर,समसा में यह अभी तक नहीं बना है।डफरपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है। मुखिया प्रतिनिधि ई रंजीत कुमार पमपम ने बताया कि इसका निर्माण शीघ्र होगा। वहीं रजाकपुर पंचायत में पंचायत भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है। इधर, नावकोठी मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि चिह्नित है। आवंटन होते ही यहां पंचायत भवन बनने का कार्य शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...