मऊ, मई 16 -- कोईरियापार। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कोईरियापार ग्रामसभा में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगभग एक साल पूर्व बोरिंग कराई गई थी, लेकिन अबतक पाइपलाइन बिछाने और ओवरहेड टैंक का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अधूरे कार्यों को पूरा करने की मांग की है। हर घर नल जल योजना, जिसे जल जीवन मिशन के नाम से भी जाना जाता है, भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका उद्देश्य-2024 तक देश के सभी ग्रामीण घरों में नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इसी क्रम कोईरियापार ग्रामसभा में विगत लगभग सालभर पूर्व बोरिंग का कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीणों को लगा कि अब हम लोगों को भीषण गर्मी, बारिश के मौसम में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो जाएगा, लेकि...