फतेहपुर, दिसम्बर 5 -- विजयीपुर। किशनपुर कस्बे के वार्ड नंबर एक पश्चिमी खटकाना में तीन माह से एक पोल टूटकर मकान के सहारे टिका हुआ है। इसके कारण मकान में करंट के खतरे के साथ ही हादसा होने की संभावनाएं हैं। पोल के टूटने के बाद इसके स्थान पर लगाए जाने के लिए नया पोल तो पहुंच गया, लेकिन इसे बदले जाने के लिए स्थानीय जिम्मेंदारों द्वारा गंभीरता नहीं बरती जा रही। इससे ग्रामीणों में रोष दिखाई दे रहा है। पश्चिमी खटकाना में गत तीन माह पूर्व एक बिजली का सीमेंटेड पोल टूट गया था। जो एक आवास के सहारे टिक गया। इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा आम राहगीर का आवागमन होता रहता है। वहीं आवास में भी करंट उतरने का खतरा भवन स्वामियों को हमेशा बना रहता है। कई बार मोहल्ले वासियों द्वारा जिम्मेंदारों से मामले की शिकायत करते हुए...