मुरादाबाद, जून 8 -- आरटीई में दाखिले को लेकर स्कूलों की आनाकानी के बीच डीएम के अल्टीमेटम के बाद से दाखिलों की स्पीड काफी तेजी से बढ़ गई। हालांकि अभी भी 1200 से ज्यादा बच्चों को आरटीई के तहत दाखिला नहीं मिल सका। किसी के कागजात गड़बड़ होने व किसी को वार्ड का निवासी न बताकर विद्यालयों ने दाखिला लेने से हाथ खड़ा कर दिया। आरटीई के दाखिलों को न लेने की लगातार शिकायतों के बाद डीएम ने निजी स्कूलों के संचालकों व प्रधानाचार्यों पर शिकंजा कसा था। कुल 5712 आवंटित सीटों में से विद्यालयों ने 4446 बच्चों को दाखिला मिल चुका है, लेकिन अभी भी 1266 बच्चों को दाखिला नहीं मिल सका है। इसके पीछे कारण कई बताए गए हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि कुल आवंटित सीटों में करीब 1200 बच्चों को दाखिला नहीं मिला है और करीब 100 से ज्यादा अभिभावक रोजाना बीएसए कार्यालय के चक्कर काट...