कानपुर, नवम्बर 14 -- सरसौल। नर्वल में बैंक में रुपये जमा कराने गई महिला से 35 हजार की टप्पेबाजी में पुलिस अभी भी सीमा विवाद में उलझी है। इस वजह से रिपोर्ट नहीं दर्ज हो सकी है। पीड़िता ने अब डीसीपी पूर्वी से शिकायत की है। के ख्वाजगीपुर निवासी महिला गुरुवार को टौंस स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक में रुपये जमा करने गई थीं। वहीं पर एक युवक ने रुपये गिनने के नाम पर 35 हजार लेकर कागजों की गड्डी पकड़ाकर फरार हो गया था। ऊपर केवल एक नोट पांच सौ का था। महिला ने नर्वल थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने घटनास्थल महाराजपुर बताकर मुकदमा नहीं लिखा। बैंक में नर्वल थाने से ही पुलिस जांच करने जाती है। नर्वल थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पाल ने बताया शनिवार को महिला को थाने बुलाया है। मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...