बेगुसराय, जुलाई 15 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। बाबा हरिगिरिधाम में इस बार के श्रावणी मेला में रोशनी व सजावट व्यवस्था में घोर कमी देखने को मिल रही है। इस कारण श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बखरी एसडीएम के द्वारा संवेदक को लाइटिंग वी डेकोरेशन की व्यवस्था को तुरंत सुदृढ़ करने को कहा गया था। इसके बावजूद लाइटिंग व डेकोरेशन की व्यवस्था पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। संवेदक का कहना है कि हमें 8 जुलाई को मेला का टेंडर मिला। इसीलिए, हमें काम करने में थोड़ी देरी हो रही है लेकिन हम इसे जल्द से जल्द सुधार कर लेंगे। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मेला का जो टेंडर पास होता है वह यहां के स्थानीय ठेकेदारों को मिलना चाहिए ताकि वह समय रहते मेला के सारे कार्यों को पूरा कर ले। इससे कि मेला की रौनकता बनी रहेगी। इस बार अभी तक लाइट की व्यवस्था...