संतकबीरनगर, फरवरी 10 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में त्वचा रोगियों की संख्या कम नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में अभी भी सबसे अधिक दाद, खाज व खुजली के मरीज आ रहे हैं। चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज कर सलाह दी। जिले के सभी पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले भर में कुल 1672 मरीजों का उपचार किया गया। मेले में सबसे अधिक त्वचा रोग के मरीज आए। इन मरीजों में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक रही। यह मेला सप्ताह के प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है। रविवार को जिले के 22 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में चर्म रोग के सबसे अधिक मरीज अस्पतालों पर पहुंचे। इनकी संख्या 232 रही।...