गंगापार, फरवरी 19 -- पूर्णिमा के बाद भी महाकुम्भ के लिए दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालुओं का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह से रात भर वाहन चलते रहते हैं। नारीबारी चौराहे के चारों तरफ वाहनों की लाइन लगी है। प्रयागराज से जितने वाहन वापस हो रहे हैं, उतने ही प्रयागराज जा भी रहे हैं। बुधवार को पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द के साथ में मिर्जापुर के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक चौकठा बार्डर और नारीबारी में यातायात व्यवस्था को देखने पहुंचे। चौकी इंचार्ज नारीबारी अनुराग कुमार को यातायात सुचारू रूप एवं सुगम यातायात का दिशानिर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...