गौरीगंज, सितम्बर 11 -- अमेठी। जिले में वायरल बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों की भीड़ के चलते अस्पताल में उपलब्ध संसाधन कम पड़ गए हैं। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी और पीएचसी तक मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिल रही हैं। आलम यह है कि परामर्श और जांच के लिए मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। बीते एक महीने से बड़ी संख्या में लोग बुखार, जुकाम, सिरदर्द और कमजोरी जैसी समस्याओं से ग्रस्त होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का मानना है कि मौसम में हो रहे लगातार बदलाव और मच्छरों के प्रकोप से वायरल फीवर के मरीज बढ़े हैं। जिला अस्पताल के ही आंकड़ों पर गौर करें तो प्रतिदिन 12 से 13 सौ मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। गुरुवार को कुल 1280 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। उसमें से 791 मरीज जुकाम बुखार से पीड़ित पाए गए। वहीं 289 मरीज पेट दर्द उ...