कन्नौज, सितम्बर 25 -- कन्नौज, संवाददाता। जिला अस्पताल का बुधवार हाल बेहाल रहा ओपीडी खुलते ही मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी सुबह से लेकर दोपहर तक हर डाक्टरों पर दबाव बना रहा। बदलते मौसम में उमस भरी गर्मी के बीच वायरल और बुखार सहित स्वचा रोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी पर पड़ा रहा है। भीड़ इतनी अधिक रही कि मरीजों को पर्चा बनवाने चिकित्सकों को दिखाने और जांच कराने दवा लेने तक हर जगह लंबा इंतजार करना पड़ा रहा है।बुधवार को जिला अस्पताल में ओपीडी मरीजों के पर्चा 1300 दर्ज की गई। सुबह खुलने से पहले ही अस्पताल परिसर में भीड़ जमा हो गई थी। पर्चा काउंटर पर कतारें इतनी लंबी थीं कि मरीजों और तीमारदारों को पर्चा बनवाने में ही कई घंटों का समय लग गया पर्चा बनवाने के बाद चिकित्सकों के कक्ष के क़तार लगी रही है सर्जन, ईएनटी, त्वचा...