दुमका, दिसम्बर 14 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। काठीकुंड प्रखंड के विभिन्न गांव मे लगातार हो रही बैल की चोरी से पशुपालक परेशान है। गुरुवार थाना क्षेत्र के पाकेरडीह गांव के एक घर से अज्ञात चोरों द्वारा चार बैल की चोरी की थी। जबकि शुक्रवार देर रात को भी थाना क्षेत्र के शहरजोड़ी गांव निवासी राकेश मुर्मू के घर से अज्ञात चोरों ने दो बैल की चोरी की है। वहीं मामले में पशुपालक राकेश मुर्मू ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथीमिकी दर्ज कराई है। पशुपालक राकेश ने बताया है कि रात के लगभग 12 बजे के बाद बैल की चोरी हुई है। हर दिन की तरह सुबह जब बैल निकालने बैल छावनी में गया तो दो बैल गायब दिखा। मामले मे स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है। फोटो संख्या-17-बैल चोरी की जानकारी देते परिजन

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...