अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रीयतावादी) कार्यकर्ताओं का धरना कलेक्ट्रेट के निकट आठवें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। जिलाध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि समस्याओं का निस्तारण होने तक धरना जारी रहेगा। धरने की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अकबरपुर नगर पालिका के राबीपुर बहाउद्दीनपुर में सभई की अवशेष खतौनी की भूमि पर पालिका प्रशासन द्वारा जबरन डमरू बैठा कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। भीटी विकास खंड के पिगरियांवा में ग्राम पंचायत द्वारा खड़ंजा मार्ग का निर्माण कराया गया था, जिसे दबंगों ने उखाड़ ईंट गायब कर दिया। अकबरपुर नगर के मिर्जापुर व भीटी के परमानंदपुर स्थित गौशाला में पशुओं को चारा नहीं मिल रहा है। चारा घोटाले की जांच कर कार्रवाई की जाए। धरने में उपाध्यक्ष र...